बाबरी मस्जिद मामला: बेदांती सहित 5 लोगों ने किया सीबीआई कोर्ट में सरेंडर
लखनऊ । बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले से जुड़े आरोपियों राम विलास वेदंती, चंपत राय, बीएल शर्मा, महंत नृत्य गोपाल दास और धर्मेंदास ने लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में शनिवार को सरेंडर कर दिया ।
सीबीआई कोर्ट में आज सरेन्द्र करने वाले आरोपी उन 13 लोगों में शामिल हैं जिन पर बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में आपराधिक साजिश का केस चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि पूर्व बीजेपी सांसद वेदंती ने अप्रैल में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में लाल कृष्ण आडवाणी का कोई रोल नहीं था। वेदंती ने कहा था कि उन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराया था। वेदंती ने कहा था, ‘आडवाणी का बाबरी मस्जिद में कोई रोल नहीं था। मैंने उसको नीचे गिराया था।’
25 साल पुराने इस मामले से जुड़े अहम आरोपियों में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह इस समय राजस्थान के राज्यपाल हैं, वहीँ उमा भारती केंद में मंत्री हैं, मुरलीमनोहर जोशी कानपुर से तथा लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर से सांसद हैं।