बागी हुए लालू के बेटे तेज प्रताप ने बनाया लालू राबड़ी मोर्चा
पटना। बिहार में तेजी बदले राजनैतिक घटना क्रम में राष्ट्रीय जनता दल में बगावत हो गयी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे ने राजद से अलग होकर नई पार्टी लालू राबड़ी मोर्चा बनाने का एलान किया है।
तेज प्रताप ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में कुछ लोगों ने कब्जा जमा लिया है। इसलिए उन्होंने लालू राबड़ी मोर्चा के नाम से एक नया फ्रंट बनाया है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें शिवहर और जहानाबाद लोकसभा सीट चाहिए, ताकि उनके कार्यकर्ता इन सीटों पर चुनाव लड़ सकें। उन्होंने कहा कि वे अपनी माताजी राबड़ी देवी को सारण सीट से लड़ने को कहेंगे।
तेज प्रताप ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह इस सीट से निर्दलीय लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मांगें तेजस्वी यादव और लालू यादव को बता दी है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के आस-पास गलत लोग आ गए हैं। तेज प्रताप यादव का कहना है कि अगर उन्हें शिवहर सीट मिल गया तो वे अपनी सारी मांगें वापस ले लेंगे।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में तेज प्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था। तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर तंज कस्ते हुए ट्वीट किया था कि “नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।”
फिलहाल देखना है कि राजद में भाइयो में पैदा हुई रार पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का रुख क्या रहता है। चूंकि लोकसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में राजद में होने वाली किसी भी टूट फूट का लाभ एनडीए में शामिल दलों को मिलना तय है।