बांग्लादेश में ज़ाकिर नाईक के पीस टीवी पर लगी पाबन्दी
ढाका । बांग्लादेश में जाकिर के चैनल पीस टीवी पर बैन लगा दिया गया है। जाकिर का भाषण पीस टीवी चैनल पर प्रसारित होता था। ज़ाकिर नाईक पर आरोप है कि ढाका हमले में शामिल आतंकी उनके भाषणों से प्रभावित थे ।
हालांकि जाकिर नाईक ने इस खबर का खंड़न किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय मीडिया बिना किसी पुष्टि के इस तरह की खबर चला रही है। दरअसल बांग्लादेश सरकार ने कभी ऐसा बयान नहीं किया कि जाकिर से प्रभावित होकर इन युवाओं ने आतंकी घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी आतंकी घटनाओं की पैरवी नहीं की। लोग मेरे भाषण सुनते हैं लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि इस तरह की घटना सही है।
आपको बता दें कि जाकिर अभी देश से बाहर है और एनआईए व दूसरी एजेंसियां उनके खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई हैं। खबर तो यहां तक भी आ रही है कि उनके भारत लौटते ही जांच एजेंसियां उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है और अगर भारत में कोई भी केबल ऑपरेटर उनके पीस चैनल का प्रसारण करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।