बांग्लादेश में पीस टीवी पर पाबंदी बरकरार, डाउनलिंक नियमों के उल्लंघन के कारण लगी पाबंदी
ढाका । इस्लामिक स्कॉलर ज़ाकिर नाईक के पीस टीवी पर बांग्लादेश में पाबन्दी बरकरार है । मीडिया में कुछ ऐसी ख़बरें आई थीं कि बांग्लादेश सरकार ने एक दिन पहले पीस टीवी पर लगायी गई पाबंदी को हटा लिया है लेकिन सरकार की तरफ से ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई ।
अंग्रेजी अख़बार द इंडिपेंडेंट के अनुसार ज़ाकिर नाईक के चैनल पीस टीवी पर डाउनलिंक नियमों के तहत पाबन्दी लगायी गयी है । अख़बार के अनुसार इस संदर्भ में सरकार की तरफ से गेजिटेड नोटिफिकेशन जारी कर गृह मंत्रालय, सूचना मंत्रालय और केबिल टीवी ऑपरेटर्स एसोसिएशन को सूचना भेजी गई है कि ज़ाकिर नाईक के पीस टीवी पर डाउनलिंक नियमों के उल्लंघन के कारण पाबंदी लगायी गई है । ऐसे में कोई भी केबिल ऑपरेटर पीस टीवी का प्रसारण न करें ।
इस संदर्भ में ज़ाकिर नाईक के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लोकभारत ने उनका पक्ष जानने के लिए ट्वीट किया लेकिन काफी देर तक इंतज़ार के बाद भी नाईक के ट्विटर हेन्डलर से कोई जबाव नहीं मिला ।
@zakirnaikirf Bangladesh Govt has lift the ban from Peace TV ? any confirmation ?
— Raja Zaid (@raja_zaid) July 11, 2016