बहराईच में 45 दिनों में 70 मासूमो की बुखार से मौत

बहराईच में 45 दिनों में 70 मासूमो की बुखार से मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराईच जिले में बीते 45 दिनों में 70 मासूम बच्चो की बुखार से मौत से हड़कंप मच गया है। अभी भी 50 से अधिक बच्चे तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

अस्पताल में बच्चो की देखरेख कर रहे परिजनों में बुखार को लेकर संदेह है। उनका कहना है कि यह आम बुखार नही है जबकि जिला अस्पताल के डॉक्टर बच्चो को आम बुखार के मरीजो की तरह इलाज दे रहे हैं।

वहीँ जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित बच्चो की संख्या पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रही है। सीएमएस डाॅक्टर ओपी पांडेय ने मीडिया को बताया कि अस्पताल में बहराइच ही नहीं श्रावस्ती, गोंडा और बलरामपुर के मरीज आते हैं, जिसके कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 5 बच्चों की मौत हो चुकी है।

बच्चो के परिजनों के अनुसार जिला अस्पताल में बच्चो के लिए बैड कम पड़ रहे हैं। वहीँ बुखार पीड़ित बच्चो का अस्पताल में आना जारी है। परिजन इसे दिमाग का बुखार बता रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital