बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बनायी नई पार्टी, राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा

लखनऊ। पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किये गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज नई पार्टी बनाने का एलान किया। उनकी नई पार्टी का नाम होगा राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी बहुजन समाज पार्टी का सबसे बड़ा मुस्लिम चेहरा रहे हैं। बसपा की स्थापना के चार साल बाद ही 1988 में वो पार्टी से जुड़ गए थे, इसके बाद 1995 में मायावती की सरकार बनने पर वो कैबिनेट मंत्री बने। मायावती सरकार में कई बार मंत्री रहे , निष्कासन से पहले  नसीमुद्दीन  बसपा के राष्ट्रीय महासचिव थे।

नसीमुद्दीन के बेटे अफजल सिद्दीकी ने 2017 विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर प्रचार किया। अफजल ने मुस्लिम समाज के बीच जमकर पार्टी के लिए प्रचार किया था।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो में मुस्लिमो को सर्वाधिक बसपा टिकिट दिलाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी चुनाव परिणाम आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के निशाने पर आ गए थे। बसपा से निष्कासन के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर टिकिट के लिए पैसे मांगने जैसे कई आरोप लगाए तथा कुछ ऑडियो टेप भी मीडिया में जारी किये थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital