बसपा सुप्रीमो मायावती का राज्य सभा से इस्तीफा मंजूर
![बसपा सुप्रीमो मायावती का राज्य सभा से इस्तीफा मंजूर](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2017/07/Mayawati-E878488498.jpg?fit=660%2C440&ssl=1)
नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती का राज्य सभा से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। मायावती ने मंगलवार को दलित उत्पीड़न के मुद्दे को राज्य सभा में न उठाने देने का आरोप लगाते हुए अपनी सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया था।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शून्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दलितों पर हुए अत्याचारों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करने के बाद उन्हें बोलने के लिए सिर्फ तीन मिनट का समय दिया गया। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए सदन से वॉकआउट किया और कहा कि अगर उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है तो वो सदन में क्या करेंगी।
राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को सौंपे अपने इस्तीफे में मायावती ने कहा ‘मैं शोषितों, मजदूरों, किसानों और खासकर दलितों के उत्पीड़न की बात सदन में रखना चाहती थी। सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में जो दलित उत्पीड़न हुआ है, मैं उसकी बात उठाना चाहती थी।
लेकिन सत्ता पक्ष के सभी लोग एक साथ खड़े हो गए और मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया। बसपा प्रमुख ने कहा ‘मैं दलित समाज से आती हूं और जब मैं अपने समाज की बात नहीं रख सकती हूं तो मेरे यहां होने का क्या लाभ है।’