बसपा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे को किया बाहर

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी में एक नए घटनाक्रम के तहत नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बसपा के वरिष्ठ नेता और मायावती के सबसे करीबी सतीश मिश्रा ने बुधवार को लखनऊ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये ऐलान किया।

सतीश मिश्रा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पश्चिमी यूपी में बेनामी संपत्ति और बूचड़खाने लगाए हैं. नसीमुद्दीन ने लोगों से बीएसपी की सरकार के नाम पर पैसे लिए।’

इतना ही नहीं सतीश मिश्रा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया और साथ ही उनके बेटे अफजल सिद्दीकी पर भी पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी बहुजन समाज पार्टी का सबसे बड़ा मुस्लिम चेहरा रहे हैं। बसपा की स्थापना के चार साल बाद ही वे 1988 में वो पार्टी से जुड़ गए थे। इसके बाद 1995 में मायावती की सरकार बनने पर वो कैबिनेट मंत्री बने। मायावती सरकार में कई बार मंत्री रहे नसीमुद्दीन फिलहाल बसपा के राष्ट्रीय महासचिव थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital