बसपा नेताओं के बयानों से आहत है दयाशंकर सिंह का परिवार
लखनऊ । मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने वाले दयाशंकर सिंह को बसपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर गालियां दीं। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उनके परिवार को भी नहीं बक्शा। उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया जिसके बाद से उनका परिवार सदमे में है।
उनकी पत्नी स्वाति ने मीडिया से कहा,”मायावती जी के खिलाफ बोलने पर केस दर्ज हुआ लेकिन हमारे खिलाफ, हमारी बेटी के खिलाफ बोलने वालों पर केस नहीं हुआ। ऐसा क्यों?” स्वाति ने कहा,” मायावती जी खुद महिला हैं, वे जानती हैं कि महिला सम्मान क्या होता है। उन्हें ऐसे लोगों के खिलाफ कदम उठाना चाहिए।”भाजपा के यूपी अध्यक्ष केशव मौर्या ने कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं ने जो कहा है उसे पूरे देश ने देखा है। मायावती जी को खुद इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
स्वाती के अनुसार उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। बसपा कार्यकर्ता अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”अगर हमारे साथ कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार बसपा नेता होंगे। जो कुछ भी मेरे पति ने कहा है उस पर कानून अपना काम करेगा लेकिन उन्हें एक अपराध के लिए चार बार दंडित नहीं किया जाना चाहिए।”
इस दौरान स्वाति के पास उनकी बेटी भी बैठी हुई थी। वह न्यूज क्लिप को देखकर रोने लगती है। उसने बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी के बयान पर कहा, ”नसीम अंकल, मुझे बताइए कहां आना है आपके पास पेश होने के लिए।”
गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह के विवादित बयान के बाद उन्हें भाजपा ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इसके बाद से फरार चल रहे हैं। स्वाती ने अपमानजनक बयान देने वाले बसपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
उन्होंने कहा, ”लोग कह रहे हैं कि मेरे पति की जीभ लाने वाले को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। वे निचले तबके से आते हैं तो वे क्या कुछ भी कह सकते हैं। जो बसपा के लोग कह रहे हैं वे निंदनीय नहीं है। क्या ऐसे लोगों को पार्टी से नहीं निकाला जाना चाहिए।