बसपा के खिलाफ प्रदर्शन करने चली भाजपा की उडी खिल्ली, नही जुटी भीड़
लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती को बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह द्वारा अपशब्द कहे जाने के बाद शुरू हुई ज़ुबानी जंग में बसपा नेताओं ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और मामला दयाशंकर सिंह के परिजनों तक पहुँच गया । दयाशंकर सिंह के बयान से शर्मिंदा हुई बीजेपी ने अपनी झेंप मिटाने के लिए आनन फानन में दयाशंकर की पत्नी, बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का बहाना लेकर बेटी के सम्मान में बीजेपी मैदान में नाम से प्रदर्शन का आयोजन किया ।
बीजेपी का प्रदर्शन उसके गले की हड्डी बन गया । प्रदर्शन में उम्मीद से काफी कम मात्रा में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से बीजेपी को निराशा ही नही हुई बल्कि उसके दावो की खिल्ली भी उडी । वहीँ दो दिन पहले बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ बीजेपी नेता द्वारा की गयी कथित टिप्पणी का विरोध करने सड़क पर उतरे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की तादाद बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहीं अधिक थी ।
मायावती के समर्थन में उतरे कार्यकर्ताओं को देख कर एक समय ऐसा लग रहा था जैसे लखनऊ की सड़के नीली हो गयी हैं । कुल मिलाकर बीजेपी का आज का प्रदर्शन कार्यक्रम बसपा के प्रदर्शन के मुकाबले फ्लॉप शो रहा ।
बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान भाजपा महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती को सिद्दीकी के मामले में भी समान कदम उठाना चाहिए, जैसा कि भाजपा ने दयाशंकर सिंह के मामले में किया। भाजपा नेता ने कहा, “हम हर महिला का सम्मान करते हैं और बसपा के नेतृत्व द्वारा एक नाबालिग लड़की की गरिमा को ठेस पहुंचाने को स्वीकार नहीं करेंगे।”