बसपा का मीरा कुमार को समर्थन का एलान, आप भी कर रही विचार

बसपा का मीरा कुमार को समर्थन का एलान, आप भी कर रही विचार

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष द्वारा दलित उम्मीदवार उतारे जाने की घोषणा के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अब मीरा कुमार के समर्थन का एलान किया है।

इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलित उम्मीदवार होने के कारण एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन का एलान किया था। बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि यदि विपक्ष किसी दलित को उम्मीदवार बनाता है तो वे विपक्ष का समर्थन करना बेहतर समझेंगी।

राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर अंतिम चर्चा के लिए आज सम्पन्न हुई विपक्ष की बैठक के बाद मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा के बाद बहुजन समाज पार्टी ने कल के अपने स्टेण्ड को बदलते हुए मीरा कुमार के समर्थन का एलान किया।

वहीँ आम आदमी पार्टी अभी इस मामले में किसी फैसले पर नहीं पहुंची है। आप सूत्रों की माने तो पार्टी के नेता एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने के पक्ष में नहीं हैं। हालाँकि आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी दोनो से दूरी रखना चाहती है लेकिन सम्भावना है कि दोनो पार्टी में से एक को चुनने के समय वह विपक्ष के साथ जाना पसंद करेगी।

वहीँ राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहेंगे।

आज सम्पन्न हुई विपक्ष की बैठक में 17 राजनैतिक दलों के नेता मौजूद थे। जिसका मतलब साफ़ है कि विपक्ष के पास 17 राजनैतिक दलों का समर्थन मौजूद है। वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष ने विपक्ष से मीरा कुमार का समर्थन करने की अपील की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital