बसपा का आरोप: दलितों को मतदान से रोका गया, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

बसपा का आरोप: दलितों को मतदान से रोका गया, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी ने आरोप लगाया है कि दलित समुदाय से जुड़े मतदाताओं को कई जगह वोट डालने से रोका गया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने दलित मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया।

चुनाव आयोग को लिखे शिकायती पत्र में बहुजन समाज पार्टी ने इस मामले में तुरंत कार्रवाही करने की मांग की है। वहीँ बहुजन समाज पार्टी के सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से फोन पर पूरे मामले की शिकायत की है।

बसपा ने चुनाव आयोग को लिखा है कि हमें विभिन्न मतदान केंद्रों से सूचना मिल रही है कि बसपा मतदाताओं खासकर दलितों को यूपी पुलिस वोट डालने से रोक रही है। ये सब ऊपर से निर्देश मिलने के बाद किया जा रहा है। इस पर उचित कार्रवाई की जाए।

पत्र में कहा गया है कि राजनीतिक दबाव में उत्तर प्रदेश पुलिस दलितों को मतदान केंद्र जाने से पहले ही रोक रहे हैं और वापस भेज दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई इलाको से इस तरह की जानकारी सामने आयी है।

वहीँ बिजनौर में ईवीएम को लेकर बीएसपी ने आरोप लगाया है कि हाथी(बीएसपी) का बटन दबाने पर वोट कमल (बीजेपी) को जा रहा है। स्थानीय लोगों में भी इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं कि कई बूथों पर हाथी का बटन दबाने से कमल के सामने वाली लाइट जल रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital