बल्लभगढ़ रूट पर ट्रेन से फेंके गए 2 युवक, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

बल्लभगढ़ रूट पर ट्रेन से फेंके गए 2 युवक, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

नई दिल्ली। दिल्ली-बल्लभगढ़ रूट पर दो युवकों को चलती ट्रेन से फेंकने की घटना में एक युवक की मौत हे गई है और एक अभी भी एम्स में जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहा है। यह घटना शनिवार को रात करीब 10 से 11 बजे हुई जब इंटरसिटी ट्रेन में सीट को लेकर झगड़ा शुरू हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने मिलकर दोनों युवको को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया।पीड़ित युवक असावटी के पास के गांव के रहने वाले हैं, जो असावटी रेलवे स्टेशन से चढ़े थे,ट्रेन मथुरा जा रही थी।

घायल युवक को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक झगड़ा सीट को लेकर हुआ था। घायल युवक को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में घायल युवक अभी अपना बयान देने की स्थिति में नहीं है।

पुलिस के अनुसार अभी किसी तरह का कोई बयान भी दर्ज नहीं किया गया है। फिलहाल स्टेशन और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना में शामिल लोगों की पहचान जानने की कोशिश की जा रही है।

हादसे में मारे गए युवक का नाम देवेंद्र सिंह है जो पवलवल के मोहननगर मोहल्ले का रहने वाला हे। इस ममाले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बात दें कि ईद से एक दिन पहले दिल्ली से मथुरा जा रही ईएमयू में 16 साल के लड़के जुनैद सीट के विवाद में चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गई थी।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital