बरेली के काजी ने मदरसों से कहा- 15 अगस्त मनाएं लेकिन ‘राष्ट्रगान न गाएं’

बरेली के काजी ने मदरसों से कहा- 15 अगस्त मनाएं लेकिन ‘राष्ट्रगान न गाएं’

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के मदरसों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन करने और उनकी वीडियो ग्राफ़ी के मामले में बरेली के क़ाज़ी ने ने शहर के मदरसों से कहा है कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएं तो सही लेकिन बिना राष्ट्रगान गाए मनाएं।’

जमात रजा ए मुस्तफा के प्रवक्ता नासिर कुरेशी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि यह योगी सरकार का तुगलकी फरमान है। राष्ट्रगान में कुछ शब्द ऐसे हैं जो अल्लाह के प्रति गैरवफादारी प्रदर्शित करता है। हम निश्चित तौर पर आजादी का समारोह बनाएंगे लेकिन मदरसों में हम राष्ट्रगान नहीं गाएंगे।

बता दें कि बता दें कि यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने इस बाबत सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कार्यक्रमों के वीडियो भी बनाए जाएं फोटो भी ली जाएं। सर्कुलर के मुताबिक, सुबह 8 बजे तिरंगा फहराए जाने और राष्ट्रगान गाने के निर्देश दिए गए हैं। स्टूडेंट्स को राष्ट्रवादी गीत गाने और 15 अगस्त के इतिहास पर विचार विमर्श के निर्देश दिए गए हैं।

देश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में स्थित सभी मदरसों में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital