बदल गया आपका आधार कार्ड, सरकार ने टैगलाइन से ‘आम आदमी’ हटाया
नई दिल्ली । सरकार ने लोगों के अनुरोध पर आधार टैगलाइन ‘आम आदमी का अधिकार’ को बदलकर ‘मेरा आधार, मेरी पहचान’ कर दिया गया है। अनुरोध करने वालों में भाजपा के एक नेता भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने 19 सितम्बर 2015 को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक अर्जी देकर टैगलाइन ‘आधार इज राइट ऑफ कॉमन मैन’ में सुधार की मांग की थी। उनका कहना था कि आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय का अधिकार है चाहे वह गरीबी रेखा से नीचे का हो, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हो, निम्न या उच्च आय वर्ग का हो।’
जिसके बाद संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से उनको भेजे गए 28 जून की तिथि वाले एक पत्र में बताया कि टैगलाइन ‘आम आदमी का अधिकार’ को बदलकर ‘मेरा आधार, मेरी पहचान’ कर दिया गया है।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें