बजट सत्र का दूसरा चरण: पहले दिन हंगामे की भेंट चढ़ी संसद की कार्यवाही

बजट सत्र का दूसरा चरण: पहले दिन हंगामे की भेंट चढ़ी संसद की कार्यवाही

नई दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के पहले ही दिन पीएनबी स्कैम के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही में व्यवधान पैदा हो गया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही तेलगु देशम पार्टी के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग के साथ हंगामा शुरू कर दिया।

सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। 12 बजे शुरू हुई चर्चा में पीएनबी के मामले ने जोर पकड़ लिया और विपक्ष ने जोरदार हंगामा। विपक्ष के विरोध के बाद कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

सत्र के शुरू होने से पहले राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जेपी यादव ने पीएनबी फ्रॉड मामले पर लोकसभा को स्थगित करने का नोटिस दिया। साथ ही समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने भी इसी मुद्दे को लेकर राज्यसभा में नोटिस दिया है।

वहीँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से कहा गया था कि वह आईएनएक्स मीडिया केस पर कांग्रेस को घेरेगी। पार्टी के सांसद किरीट सोमैया की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने लिखा, ‘आज संसद में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे, जिसमें कार्ति चिदंबरम और इंद्राणी मुखर्जी के बीच लेन देन का आरोप है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital