बच्चो की मौत को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने योगी सरकार को भेजा नोटिस
नई दिल्ली। गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चो की मौत पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से जबाव तलब किया है। आयोग ने सरकार से चार हफ्तों में जवाब तलब किया है और यह भी पूछा है कि इस मामले में मृत बच्चों के परिवार को क्या राहत प्रदान की गई और दोषियों पर क्या कार्रवाई हुई।
मीडिया में छपी खबरों का संज्ञान लेते हुए आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव के माध्यम से प्रदेश सरकार को नोटिस प्रेषित किया। आयोग के अनुसार, इतनी संख्या में एक सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य और उसकी जीने की आजादी का उल्लंघन है। वहीं, ये अस्पताल के प्रशासन और राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की विफलता भी दर्शाता है।
अगस्त 9-11, 2017 को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने लखनऊ में अपने ओपेन कैम्प के दौरान जापानीज इन्सेफेलाइटिस के संबंध में राज्य सरकार के अधिकारीयों से विचार-विमर्श किया था परन्तु तब अधिकारीयों ने सब कुछ दुरुस्त होने का भरोसा दिया था, फिर भी ऐसी घटना घटी। पिछले तीन दशकों में JE और एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) से करीब 50 हजार बच्चों की जान गई है।