बंद का व्यापक असर: राहुल, सोनिया सहित कांग्रेस नेता धरने पर
नई दिल्ली। तेल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ आयोजित भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। बिहार, झारखण्ड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सहित कई प्रदेशो में बंद का ज़बरदस्त प्रभाव है।
बंद के समर्थन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व पीएम डा मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस और विपक्ष के नेता दिल्ली के रामलीला मैदान में धरने पर बैठे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एक होकर छोटे मुद्दों को भूल लोगों की आवाज़ को उठाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने का वक्त आने वाला है, मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है।
विपक्ष द्वारा आयोजित मार्च में कांग्रेस नेताओं के अलावा एनसीपी नेता शरद पवार, वरिष्ठ नेता शरद यादव, तारिक अनवर, आरजेडी सांसद मनोज झा, जेडीएस नेता दानिश अली, रालोद नेता जयंत चौधरी, आप सांसद संजय सिंह शामिल हुए। .
इससे पहले मानसरोवर यात्रा से वापस लौटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने कैलाश झील से लाए गए जल को बापू की समाधि पर चढ़ाया। इसके बाद उन्होंने विपक्ष के मार्च की अगुवाई की।
बता दें कि पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढोत्तरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित किये गए भारत बंद को 21 विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है।