बंगाल हिंसा पर फर्जी तस्‍वीरें और वीडियो पोस्ट करने वाला बीजेपी नेता गिफ्तार

बंगाल हिंसा पर फर्जी तस्‍वीरें और वीडियो पोस्ट करने वाला बीजेपी नेता गिफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 24 परगना उत्तर में हुई हिंसा के दौरान भोजपुरी फिल्म के एक सीन की फर्जी फोटो शेयर कर हिंसा भड़काने की कोशिश करने के आरोप में एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है। यह गिफ्तारी पश्चिम बंगाल की अपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा की गयी है।

अपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अनुसार जिस तस्वीर को पश्चिम बंगाल की हिंसा से जुड़ा बता कर शेयर किया गया असल में वह 2014 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘औरत खिलौना नहीं’ का एक सीन है।

सीआईडी की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि इसमें मामले में भाजपा नेता तरुण सेनगुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए तरुण सेनगुप्ता असनसोल जिले में भाजपा के आईटी सेल का प्रभारी हैं।

पुलिस के मुताबिक, 24 परगना क्षेत्र में हिंसा फैलाने के मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी है। कुछ दिन पहले ही इसी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद न्यूज वेबसाइट ‘अल्ट न्यूज’ ने खबर पब्लिश करके बताया कि जिस तस्वीर को पश्चिम बंगाल की घटना बताया जा रहा है, वो दरअसल भोजपुरी फिल्म ‘औरत खिलौना नहीं’ का सीन है। जिसे कुछ सांप्रदायिक लोग फर्जी तरह से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

सबसे पहले यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया था जब हरियाणा की भाजपा नेता विजेता मलिक ने अपने फेसबुक पेज पर भोजपुरी फिल्म ‘औरत खिलौना नहीं’ के सीन का स्क्रीन शॉर्ट पोस्ट किया था। उसमें उन्होंने लिखा था, ”बंगाल में जो हालात हैं, हिंदुओं के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है। हिंदुओं को ही क्यों मारा जा रहा है और सरेआम उनकी इज्जत से खेला जा रहा है। इस पर कोई कुछ नहीं बोलता और ना ही अवार्ड वापिस हो रहा है, और ना ही कोई देश छोड़ने की बात कर रहा है। राज्य में ममता बनर्जी सरकार हाथ पर हाथ धड़े बैठी है। इसमें केंद्र को ही कड़ा कदम उठाना चाहिए।”

बता दें कि पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में हिंसक घटनाओं को लेकर तरुण सेनगुत्ता के अलावा फर्जी तस्वीर शेयर करने के मामले में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में शर्मा के खिलाफ दो अलग-अलग शिकायत दर्ज की गई है। खास बात यह है कि शर्मा के खिलाफ यह शिकायतें गैरजमानती धाराओं के तहत दर्ज हुई हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital