बंगाल में ममता से नहीं लेफ्ट से गठबंधन चाहते हैं राज्य के कांग्रेस नेता

बंगाल में ममता से नहीं लेफ्ट से गठबंधन चाहते हैं राज्य के कांग्रेस नेता

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहाँ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशें जारी हैं वहीँ कुछ दल तीसरा मोर्चा खड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं।

महागठबंधन को लेकर कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों के परस्पर विरोधी रुख के चलते अड़चने आ रही हैं। बंगाल में लेफ्ट और ममता के बीच बड़ी खाई है जिसे नज़रअंदाज कर दोनो पार्टियों का एक मंच पर आना सम्भव नहीं है।

उसी तरह तेलंगाना में भी कांग्रेस और टीआरएस के बीच भी राजनैतिक मतभेदों और परस्पर विरोध के चलते दोनों पार्टियां एक मंच पर नहीं आ सकतीं। ऐसे में देशभर में महागठबंधन के बनने से पहले ही विपक्ष की एकता पर संकट के बादल मडराने शुरू हो गए हैं।

पश्चिम बंगाल में राज्य के कांग्रेस नेता ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की जगह लेफ्ट के साथ गठबंधन चाहते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने 13 जून को कांग्रेस आलाकमान को एक रिपोर्ट भेजी है।

इस रिपोर्ट में आलाकमान को सुझाव दिया गया है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस की जगह लेफ्ट से गठबंधन कर चुनाव लड़ा जाए। खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल कांग्रेस के महासचिव ओपी मिश्रा ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के पास रिपोर्ट भेजी गयी है।

रिपोर्ट में सिर्फ 2019 चुनाव पर ही जोर नहीं दिया गया है बल्कि यह भी बताया गया है कि 2021 में तृणमूल कांग्रेस को कैसे हरा कर सत्ता हासिल कर सकते हैं। हम राज्य में माकपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के खिलाफ नहीं हैं।

कांग्रेस आलाकमान को दिल्ली भेजे गए 21 सुझावों में यह भी कहा गया है कि कोलकाता, आसनसोल, बहरामपुर, सिलीगुड़ी जैसे जिलों में केंद्रीय कार्यालय खोलने का जिक्र किया गया है, साथ ही राजनीतिक मोर्चे के लिए फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, 50 हजार स्वयंसेवक तैयार करने की सलाह दी गई है। इन सभी सुझावों पर अक्टूबर तक अमल करने को कहा गया है।

रिपोर्ट में पार्टी के लिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं को किस तरह तैयार किया जाए इसका सुझाव भी दिया गया है। पार्टी स्वयंसेवकों का विवरण केंद्रीय कार्यालय में रखने और इसे गठबंधन दलों को मुहैया कराने को कहा गया है। इसके अलावा मानवाधिकार हनन के मुद्दों पर सक्रिय रहने और प्रचार प्रसार के तौर तरीकों का सुझाव दिया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital