बंगाल जीतने का सपना देखने की जगह अपनी सीट की चिंता करें मोदी,राजनाथ: ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार चुनौती भरे लहजे में बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है। शनिवार को ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल जीतने का सपना देखने की जगह पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपनी अपनी सीट बचाने की चिंता करें।
ममता ने कहा कि भाजपा के ये नेता बाहरी हैं और पश्चिम बंगाल से नहीं हैं। उन्हें राज्य की संस्कृति और परंपरा के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के अलग अलग इलाको में रैली करके तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर हमला बोला था।
ममता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में उनका (भाजपा का) कोई नेता नहीं है। वे लोग बाहरी लोगों को बुला रहे हैं, जिन्हें राज्य की संस्कृति और परंपरा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वे लोग बाहरी हैं, जो चुनाव से पहले आते हैं और फिर चले जाते हैं। उनका पश्चिम बंगाल के लोगों से कोई संबंध नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्या मोदी वाराणसी से जीत पाएंगे? मोदी को अपनी खुद की सीट के बारे में सोचना चाहिए। योगी आदित्यनाथ से अपने राज्य (उत्तर प्रदेश) को देखने कहें। पश्चिम बंगाल अपना ध्यान रखने में सक्षम है। उसे किसी बाहरी की जरूरत नहीं है।’’