फॉलोअप: जुनैद ह्त्या मामले में दस संदिग्धों से हो रही पूछताछ

फॉलोअप: जुनैद ह्त्या मामले में दस संदिग्धों से हो रही पूछताछ

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में चलती ट्रेन में 16 वर्षीय जुनैद की हत्या के मामले में रेलवे पुलिस ने अब तक दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन संदिग्धों से पहचान, सबूतों और अस्पताल में भर्ती घायलों के बयानों के आधार पर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इस घटना में तीन अन्य युवक भी घायल हो गए थे जिनका इलाज चल रहा है।

इससे पहले मंगलवार को रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली। पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास लगे सिंडिकेट बैंक पर सीसीटीवी कैमरा लगे होने की जानकारी मिली थी। जानकारी हासिल करने पर ज्ञात हुआ कि यहाँ लगा कैमरा काम कर रहा था। इस कैमरे से मिली सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई। सीसीटीवी में वारदात के बाद आरोपी बाइक से भागते नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि फरीदाबाद के एक छोटे से गाँव के रहने वाले जुनैद नामक युवक को अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन में चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. हादसे में जुनैद के साथ दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जो आज भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital