फेसबुक पर दिखा रहे थे रईसी, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस
आगरा । अगर आप फेसबुक पर अपनी दौलत का झूठा बखान कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये, आप पर भी आयकर विभाग की नज़र है । हाल ही में ऐसे ही कुछ मामले प्रकाश में आये हैं । फेसबुक पर अपनी रईसी दिखाने वाले करीब दर्जन भर से अधिक लोगों को आयकर विभाग ने नोटिस भेज कर पूछा है कि जो फोटो उन्होंने फेसबुक पर शेयर किये हैं क्या उन हवाई यात्राओं, टूरिज्म और महंगे रिसॉर्ट्स में मौजमस्ती करने का ज़िक्र उन्होंने अपनी रिटर्न में किया है ।
हाल में विभाग ने ऐसा करने वाले 20 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। ये लोग आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद, झांसी, इटावा, शिकोहाबाद, मैनपुरी से ताल्लुक रखते हैं। सोशल साइट देखकर नोटिस भेजने का आगरा का यह अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है।
अभी तक आयकर विभाग द्वारा तहसील से प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त, ऑटो मोबाइल डीलर से चार पहिया वाहनों की डिलीवरी, बैंक से बड़े लेन-देन, होटलों से महंगी पार्टी आदि जैसी जानकारी हासिल की जाती रही है। इस आधार पर विभाग की ओर से नोटिस भी जारी होते रहे हैं।
पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया लोगों के लिए अपनी रईसी दिखाने का नया माध्यम बन चुका है। विदेशों में घूमने-फिरने की फोटो, होटलों में पार्टी करते हुए फोटो, महंगी कारजैसे फोटो अपलोड किए जाते हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पिछले माह 20 लोगों को नोटिस भेज जवाब मांगा गया है। ये भी इसी तरह की लगातार पोस्ट के कारण विभाग की नजरों में आए। इनके रिटर्न देख आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस समय आय के हर स्रोत पर गौर किया जा रहा है।