फेल हो गयी बीजेपी की रणनीति, सात दिन बाद ही टीएमसी विधायक ने बीजेपी को कहा ‘अलविदा’
कोलकाता। लोकसभा चुनाव दौरान और लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कई नेताओं का बीजेपी में दम घुटने लगा है और बड़ी तादाद में वे बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं।
टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए एक कद्दावर मुस्लिम नेता मोनिरुल इस्लाम का सात दिनों में ही बीजेपी के अंदर दम घुटने लगा और उन्होंने बीजेपी छोड़ने का एलान करते हुए तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी कर ली है।
मोनिरुल इस्लाम टीएमसी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। वे वीरभूमि क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं। उनकी मुस्लिम मतदाताओं पर अच्छी पकड़ है। 29 मई को वे अचानक बीजेपी में शामिल हो गए थे लेकिन चंद दिनों में ही उन्हें यह अहसास हो गया कि बीजेपी उनके लिए सही ठिकाना नहीं है।
वीर भूमि से टीएमसी विधायक मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि अभी हाल ही में कई पार्षद और कुछ विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया गया था लेकिन वे बीजेपी में जाकर खुश नहीं हैं और वापस टीएमसी में लौट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी में गए करीब 50 पार्षद एक एक करके तृणमूल कांग्रेस में वापस आ रहे हैं और बीजेपी की मुहिम पर पानी फिर गया है। मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में सेंधमारी की बीजेपी की कोशिशें ध्वस्त हो गयी हैं।
वहीँ पश्चिम बंगाल में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी बीजेपी किसी भी हाल में तृणमूल कांग्रेस को कमज़ोर कर देना चाहती है। यही कारण है कि वह लगातार राज्य की ममता सरकार को निशाना बना रही है।
तृणमूल कांग्रेस में सेंधमारी की कोशिशें नाकाम होने के बाद अब देखना है कि बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राज्य में बीजेपी के विस्तार के लिए क्या कदम उठाते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया था कि वे सात चरणों में तृणमूल कांग्रेस नेताओं को बीजेपी ज्वाइन कराएँगे।
कड़ी टक्कर दे रहीं ममता:
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को कमज़ोर करने की कोशिश कर रही बीजेपी को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कड़ी टक्कर दे रही हैं। कल ईद के मौके पर सम्बोधित करते हुए ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी उनसे टकराएगा, वह चूर-चूर हो जाएगा।
ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘इतने दिन तक, आप लोगों ने एक महीने तक रमजान किया, रोजा किया। इतनी तकलीफ के साथ अल्लाह को याद किया। आसमान भी आपके साथ में है। आप डरो मत, आप बिखरो मत, आप आगे बढ़ो। आप भी इंसान की इंसानियत के लिए काम करो।’