फूलपुर ने लिखी बीजेपी की हार, अब गोरखपुर का इंतज़ार
नई दिल्ली। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी लेकिन उपचुनाव में वे अपना घर भी नहीं बचा सके।
जहाँ फूलपुर में सपा के नागेंद्र ने बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से पराजित कर फूलपुर सीट बीजेपी से छीन ली है वहीँ गोरखपुर में भी बीजेपी की पराजय लिखी जा चुकी है।
फूलपुर में विजयी प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को कुल 3,42,796 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 2,83,183 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़े पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद को 48,087 और कांग्रेस के मनीष मिश्रा को 19,334 वोट मिले।
वहीँ दूसरी तरफ गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब प्रवीण निषाद बीजेपी उम्मीदवार से 24,723 वोटों से आगे चल रहे हैं। 29वे राउंड की गिनती तक इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 4,21,117 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 4,10,806 वोट मिले हैं।
गोरखपुर में बीजेपी 29 वर्षो से अपना अधिपत्य जमाये बैठी थी लेकिन सपा बसपा के गठजोड़ ने उसका दुर्ग भेद दिया है। निश्चित रूप से फूलपुर और गोरखपुर चुनावो में पराजय की धमक बीजेपी को 2019 तक सुनाई देगी।