फीका हुआ जीएसटी का जश्न, लांच कार्यक्रम से विपक्ष ने बनाई दूरी
नई दिल्ली। देश में जीेएसटी लागू करने के लिए आज आधीरात को होने वाले कार्यक्रम से विपक्ष ने दूरी बनाये रखने का एलान किया है। तृणमूल कांग्रेस, बामपंथी दलों के बाद कांग्रेस ने भी इस कार्यक्रम में शामिल न होने का एलान किया है।
इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को विशेष तौर पर शामिल होने के सरकार के अनुरोध के बावजूद मनमोहन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
जीएसटी पर सत्ता और विपक्ष की लड़ाई में फ़िलहाल सरकार अकेली पड़ गयी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवाद), एम करुणानिधि की द्रविड़ मुनेत्र कज़गम (द्रमुक) ने पहले ही इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर रखा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आज इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि ’30 जून को आधी रात पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में जीएसटी को लेकर जो जश्न मनाया जा रहा है, हमारी पार्टी उसमे शामिल नहीं होगी।
वहीँ बामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि जल्दबाजी क्यों की जा रही है? उन्होंने कहा कि जब व्यापारी हड़ताल कर रहे हैं तो जश्न मनाने का क्या औचित्य है?