फिल्म अभी बाकी है वाले पीएम मोदी के बयान पर सिब्बल बोले ‘हमे बाकी फिल्म नहीं देखनी’

फिल्म अभी बाकी है वाले पीएम मोदी के बयान पर सिब्बल बोले ‘हमे बाकी फिल्म नहीं देखनी’

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार के सौ दिनों के कामकाज को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पलटवार किया है। पीएम मोदी ने झारखंड में अपनी सरकार के सौ दिनों के काम काज का उल्लेख करते हुए कहा था कि ये सौ दिन का कामकाज सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है।

पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि आर्थिक विकास दर गिर गई है और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है जिसको देखते हुए अब इस सरकार की पूरी फिल्म को नहीं देखा जा सकता।

सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि 100 दिनों का कार्यकाल ट्रेलर और फिल्म अभी बाकी है। जीडीपी की दर पांच फीसदी है, राजस्व संग्रह पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी कम है, उपभोग कम है, वाहनों की बिक्री में 10 महीनों से गिरावट है, जीएसटी संग्रह कम है और निवेश घट गया है। बेरोजगारी दर बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई है। हमें बाकी फिल्म नहीं देखनी है।’

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मोदी सरकार-2 के सौ दिनों के कामकाज का उल्लेख करते हुए तीन तलाक बिल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को उपलब्धि बताया था। उनका कहना था कि ये तो महज अभी शुरुआत है, सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म तो अभी बाकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital