फिर हेराफेरी: पतंजलि के बिस्किट में मिले सिंथेटिक रंग और शहद में चीनी

फिर हेराफेरी: पतंजलि के बिस्किट में मिले सिंथेटिक रंग और शहद में चीनी

लखनऊ। योग गुरु बाबा रामदेव से जुडी पतंजलि के 6 प्रोडक्ट पर नेपाल में बिक्री पर प्रतिबन्ध लगने के बाद अब लखनऊ की लैब टेस्टिंग में नया खुलासा हुआ है। शुद्ध कह कर बेचे जा रहे पंतञ्जलि के शहद में चीनी और बिस्किट में सिंथेटिक रंग पाया गया है। जिला अभिहित अधिकारी के अनुसार लैब की जांच रिपोर्ट के आधार पर कंपनी को नोटिस भेजा जाएगा।

बता दें कि दिसंबर 2016 में खाद्य विभाग की टीम ने उन्नाव बीघापुर में कई दुकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान फूड इंस्पेक्टर ने ओम इंटरप्राइजेज से पतंजलि का मैरीकॉम नाम के बिस्कुट का सैंपल लिया था। इसी दिन शुक्लागंज स्थित एक दुकान से पतंजलि शहद का सैंपल लिया था। सैंपल जांच के लिए लखनऊ लैब भेजे गए थे।

छह माह बाद आई जांच रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। जिला अभिहित अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों सैंपल की जांच रिपोर्ट मानक के विपरीत पाए गए हैं।

बताया कि बिस्कुट के पैकेट पर शत प्रतिशत आटे से निर्मित होना लिखा है, जबकि इसमें मैदा के साथ सिंथेटिक रंग मिला है। जबकि शहद में चीनी की मात्रा पाई गई है। उन्होंने बताया कि दोनों ही उत्पाद की जांच रिपोर्ट अधोमानक आई है।

इस मामले में नोटिस मिलने के 30 दिन के भीतर जवाब न मिलने पर रिर्पोट दर्ज कराई जाएगी। उन्होने बताया कि कंपनी या दुकानदार चाहे तो अपने प्रोडक्ट का रिफलर अपने स्तर से लैब में जांच करा सकती है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में नेपाल में बाबा रामदेव की पतंजलि के 6 प्रोडक्ट लैब टेस्ट में फेल होने के बाद सभी प्रोडक्टों को तुरंत वापस मनवाने के निर्देश जारी किये गए हैं। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पतंजलि से अपने छह उत्पादों को वापस स्वदेश भेजने को कहा हैं। इतना ही नहीं सरकार ने देशभर में दुकानदारों से इन उत्पादों को ना बेचने की अपील की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital