फिर विवादों में रामदेव: अब पतंजलि एलोवेरा जूस में मिले मच्छर व कॉकरोच, शिकायत दर्ज
शामली। बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। इस बार विवाद का कारण रामदेव के प्रतिष्ठान पतंजलि के उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर है। पतंजलि के एलोवेरा जूस में मच्छर और कॉकरोच की शिकायत लेकर पहुंचे व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि उसने बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर से एलोवेरा जूस की बोतल खरीदी थी जिसमे न सिर्फ दुर्गन्ध आ रही है बल्कि उसके अंदर मच्छर और कॉकरोच भी मौजूद हैं।
शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी इस कपड़ा व्यापारी का आरोप है कि वह बाबा रामदेव द्वारा बताये गए एलोवेरा जूस का नियमित सेवन करता है । गत दिवस उसने बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर से एलोवेरा जूस ख़रीदा लेकिन जब उसने इस जूस को इस्तेमाल करने के लिए बोतल हाथ में ली तो उसकी नज़र बोतल के अंदर तैर रहे कॉकरोच और मच्छरों पर पड़ी।
व्यापारी ने बताया कि उसने बोतल को खोला नही बल्कि वह बिना बोतल खोले स्टोर के मालिक के पास पहुंच गया और उससे शिकायत की। व्यापारी ने बताया कि स्टोर मालिक ने बोतल वापस कर दूसरा बोतल लेने की सलाह दी, लेकिन उसने बोतल वापस नहीं की। व्यापारी ने कहा कि उसने इसकी शिकायत खाद्य विभाग में दर्ज कराई है।