फिर चली शॉटगन, शत्रु बोले “ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को”

फिर चली शॉटगन, शत्रु बोले “ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को”

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा निशाना साधा है। इस बार गुजरात चुनाव को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने सीधा हमला बोला है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना लगाते हुए कहा कि “अगर सारे ट्रिक, नखरे, गलतबयानी और लंबे वादे खत्म हो गए हों, तो ‘वन मैन शो और टू मैन आर्मी’ गुजरात से दिल्ली लौट आए। उन मंत्रियों, मंत्रालयों, गुजरात में बैठी सरकार को भी वापस लौट आना चाहिए, जो क्रेडिट लेने के लिए आपस में लड़ रहे हैं।”

ट्विटर पर अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि “अगर हम जीत जाते हैं, तो हमें पता है कि आपको पूरा श्रेय मिलेगा, लेकिन अगर हम हार जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? एक पुरानी कहावत है, ‘ताली कप्तान को तो, गाली भी कप्तान को’. उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि गुजरात चुनाव में हमें केवल ताली मिले। जय हिंद।”

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ट्विटर के माध्यम से अपनी बेवाक् राय रखते रहे हैं। कई मुद्दों पर उन्होंने पार्टी लाइन से अलग हटकर राय रखी है। वे पार्टी और सरकार को लेकर अपनी बात पूरी स्पष्ठता से रखते आये हैं। उन्होंने नोट बंदी और जीएसटी को लेकर भी पार्टी लाइन से अलग हटकर अपनी राय रखी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital