प.बंगाल : हिंसा ग्रस्त इलाको में लौट रही शांति के बीच बशीरहाट जा रहे बीजेपी नेता हिरासत में

प.बंगाल : हिंसा ग्रस्त इलाको में लौट रही शांति के बीच बशीरहाट जा रहे बीजेपी नेता हिरासत में

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों एक फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा के बाद हिंसाग्रस्त इलाको में शांति लौट रही है। हालाँकि अभी भी कई इलाको में धारा 144 लागू है और बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है लेकिन इस बावजूद यहाँ लोगों की ज़िंदगी एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रही है।

इस बीच हिंसाग्रस्त बशीरहाट जाने की कोशिश कर रहे बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया गया है। बशीरहाट जाने के इरादे से कोलकाता पहुंचे बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सतपाल सिंह को कोलकाता के एयर पोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

बीजेपी नेता ओम माथुर ने कहा कि ‘हम सांसद हैं अगर प्रिविलिज मोशन आ जाए को आप मर जाओगे।’ बीजेपी नेता बशीरहाट में हो रहे दंगे के चलते वहां का दौरा करने निकले थे।

गौरतलब है कि इससे पहले रूपा गांगुली की अगुवाई में बशीरहाट जा रहे बीजेपी के राज्य स्तरीय डेलिगेशन को पुलिस ने माइकल नगर में हिरासत में ले लिया था। पुलिस किसी भी पार्टी के नेताओं को बशीरहाट नहीं जाने दे रही है। कांग्रेस डेलिगेशन को भी पुलिस ने बारासात जिले में रोक लिया था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital