प.बंगाल : हिंसा ग्रस्त इलाको में लौट रही शांति के बीच बशीरहाट जा रहे बीजेपी नेता हिरासत में
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों एक फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा के बाद हिंसाग्रस्त इलाको में शांति लौट रही है। हालाँकि अभी भी कई इलाको में धारा 144 लागू है और बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है लेकिन इस बावजूद यहाँ लोगों की ज़िंदगी एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रही है।
इस बीच हिंसाग्रस्त बशीरहाट जाने की कोशिश कर रहे बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया गया है। बशीरहाट जाने के इरादे से कोलकाता पहुंचे बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सतपाल सिंह को कोलकाता के एयर पोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
बीजेपी नेता ओम माथुर ने कहा कि ‘हम सांसद हैं अगर प्रिविलिज मोशन आ जाए को आप मर जाओगे।’ बीजेपी नेता बशीरहाट में हो रहे दंगे के चलते वहां का दौरा करने निकले थे।
#WATCH: Argument between BJP delegation and police after the delegation was stopped from entering #Basirhat, West Bengal. pic.twitter.com/PuyzlroSkz
— ANI (@ANI) July 8, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले रूपा गांगुली की अगुवाई में बशीरहाट जा रहे बीजेपी के राज्य स्तरीय डेलिगेशन को पुलिस ने माइकल नगर में हिरासत में ले लिया था। पुलिस किसी भी पार्टी के नेताओं को बशीरहाट नहीं जाने दे रही है। कांग्रेस डेलिगेशन को भी पुलिस ने बारासात जिले में रोक लिया था।