प.बंगाल : हिंसा का फर्जी वीडियो दिखाने वाले दो चैनलों पर होगी कार्रवाही

प.बंगाल : हिंसा का फर्जी वीडियो दिखाने वाले दो चैनलों पर होगी कार्रवाही

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 परगना उत्तर में हुई हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं वहीँ भड़काऊ ख़बरें दिखाने के लिए दो राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों के खिलाफ की कार्रवाही करने का एलान किया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार और बीजेपी पर राज्य में सीमा पार से लोगों के प्रवेश की इजाज़त देकर शांति में खलल डालने और संघीय ढांचे को नष्ट करने की कोशिश करने तथा माहौल ख़राब करने का भी आरोप लगाया।

ममता ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने बादुरिया और बशीरहाट दंगों की न्यायिक जांच का आदेश दिया है। हम देखना चाहते हैं कि कौन लोग शामिल थे और राज्य सरकार न्यायिक आयोग को हर जानकारी मुहैया करेगी. एक निष्पक्ष जांच होने दीजिए।’

उन्होंने कहा, ‘सीमा पार से कुछ लोग कैसे घुसपैठ कर सकते हैं और यहां खलल डाल सकते हैं? सीमा सुरक्षा का प्रभारी कौन है, केंद्र या राज्य? एक बार फिर से मैं कह रहा हूं कि राज्य में शांति में खलल डालने की ये बीजेपी की साज़िश है।’ ममता ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दंगों के पीछे मौजूद लोगों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर 24 परगना के पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी को हटा दिया गया है और सी सुधाकर को उनकी जगह नियुक्त किया गया है। ममता ने ये भी कहा कि उनकी सरकार फर्ज़ी वीडियो दिखाने और संकट पैदा करने को लेकर दो राष्ट्रीय टीवी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इन चैनलों पर आरोप है कि इन्होने हिंसा के फ़र्ज़ी वीडियो दिखाए और भड़काऊ ख़बरें चलाते रहे।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital