प बंगाल दंगो के लिए गुजरात दंगो की फोटो शेयर करने वाली बीजेपी प्रवक्ता पर मामला दर्ज
नई दिल्ली। ट्विटर पर दंगो की फ़र्ज़ी फोटो शेयर करने वाली बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नूपुर शर्मा ने गुजरात दंगो की तस्वीरों को पश्चिम बंगाल के दंगे के तस्वीर बताकर ट्विटर पर शेयर किया था।
नूपुर शर्मा के खिलाफ कोलकाता के गरियाहाट पुलिस स्टेशन पर गैर ज़मानती धरो 295-A,153A,471,505 और 465 के तहत दर्ज हुआ है। अभी इस मामले में बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आयी है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना उत्तर में पिछले दिनों हुई हिंसा के दौरान अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा। इस दौरान सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर दंगो की फ़र्ज़ी तस्वीरें शेयर कर आग में घी डालने की कोशिश की गयी।
पुलिस ने अफवाह फैलाने के मामले में पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की तस्वीरों के नाम पर भोजपुरी फिल्म का दृश्य शेयर कर अमन को पलीता लगाने की कोशिश की थी।
पश्चिम बगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अफवाह फैलाने और दंगो के फ़र्ज़ी वीडियो दिखाने के आरोप में दो राष्ट्रीय चैनलों पर भी कार्रवाही के आदेश दिए हैं। इन चैनलों पर आरोप है कि इन्होने दंगो के फ़र्ज़ी वीडियो दिखाकर मामला गरमाने की कोशिश की थी।