पढ़िए: राहुल गांधी के शब्दों से निकले ये 5 तीर, जिनसे तिलमिलाई बीजेपी

पढ़िए: राहुल गांधी के शब्दों से निकले ये 5 तीर, जिनसे तिलमिलाई बीजेपी

नई दिल्ली। जर्मनी के हैम्बर्ग के बुसेरियस समर स्कूल में कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में जो कुछ कहा उससे बीजेपी तिलमिला गयी है। आनन् फानन में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया के समक्ष प्रगट होकर न सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर नए आरोप जड़ दिए बल्कि कांग्रेस को भी जमकर कोसा।

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल ने पूरा होमवर्क नहीं किया था और उन्होंने अतंर्राष्ट्रीय मंच पर भारत को एक तुच्छ देश बनाकर पेश किया है। इसके अलावा भाजपा ने उनके पूरे भाषण को झूठ और फरेब का पुलिंदा करार दिया।

संबित पात्रा ने यहाँ तक कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं। मैंने उनके भाषण के दौरान केवल तीन शब्द चीन-चीन सुना। आप जर्मनी जाकर चीन-चीन करते हैं और आपके मंत्री पाकिस्तान-पाकिस्तान करते हैं। क्या आपकी पार्टी में कोई हिंदुस्तान-हिंदुस्तान करता है?

पढ़िए राहुल के शब्दों के वे पांच तीर जो सीधे बीजेपी को लगे:

-भारतीय अर्थव्यवस्था में नोटबंदी का फैसला किया और एमएसएमई के नकद प्रवाह को बर्बाद कर दिया, अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोग बेरोजगार हो गये। इससे लोग काफी नाराज़ हैं। लिंचिंग के बारे में जो कुछ भी हम सुनते हैं वो इसी का परिणाम है।

-रोजगार गारंटी योजना, भोजन का अधिकार, सूचना का अधिकार और बैंकों का राष्ट्रीयकरण ये कुछ ऐसे विचार थे, जो सभी सरकारें करना चाहती हैं, लेकिन अब इस सरकार में ये सब काफी हद तक नष्ट हो गए हैं।

-दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों को अब सरकार से कोई फायदा नहीं मिलता है। उनको फायदा देने वाली सारी योजनाओं का पैसा चंद बड़े कॉर्पोरेट के पास जा रहा है।

-जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया है जिसके कारण व्यापार में घाटा उठाना पड़ा है।

-मैंने प्रधानमंत्री को गले लगाकर नफरत का जवाब प्यार से दिया है। घृणा से घृणा का जवाब देना मूर्खता है। यह किसी भी समस्या का समाधान नहीं करेगा।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital