पढ़िए: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का चुनाव कार्यक्रम, आपके यहां कब होगा मतदान

पढ़िए: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का चुनाव कार्यक्रम, आपके यहां कब होगा मतदान

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आम चुनावो की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक देश में सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए भी चार चरण में चुनाव होगा। इसमें 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा।

चौथा चरण- 29 अप्रैल (6 सीट)

सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, बालाघाट लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

पांचवां चरण- 6 मई (7 सीट)

टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

छठा चरण- 12 मई (8 सीट)

मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

सातवां चरण- 19 मई (8सीट)

देवास, उज्जैन, मनसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन, खंडवा लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

इससे पहले आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम का एलान किया। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण का चुनाव मतदान 11 अप्रैल को, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को , चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को , छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी।

ये है पूरा चुनाव कार्यक्रम :

पहला चरण- पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा। इनमे आंध्र प्रदेश की 25, अरुणाचल प्रदेश की 2, असम की 5, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू-कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 7, मणिपुर की1, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, ओडिशा की 4, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 17, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 2, अंडमान निकोबार की 1 और लक्षद्वीप 1 सीट पर मतदान होगा।

दूसरा चरण- दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटें लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमे असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की 1, ओडिशा की 5, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3 और पुद्दुचेरी की 1 सीट पर मतदान होगा।

तीसरा चरण- तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमे असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7 सीटें, गुजरात की 26, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादर नागर हवेली की 1 और दमन दीव की 1 लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जायेंगे।

चौथा चरण- चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों 71 सीटो पर चुनाव होगा। इनमे बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान होगा।

पांचवां चरण- पांचवे चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमे बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा।

छठवां चरण- छटे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमे बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8 और दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।

सातवां चरण- सातवें चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमे बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 8, पंजाब की 13, चंडीगढ़ की 1, पश्चिम बंगाल की 9, हिमाचल की 4 और उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital