प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े तोगड़िया, कहा “मेरी आवाज़ दबाने की हो रही कोशिश”

अहमदाबाद। कल 10 घंटे लापता रहने के बाद सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने अब से कुछ देर पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में रुंधे हुए गले से कहा कि उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कल राजस्थान पुलिस का काफिला गिरफ्तारी का वारंट लेकर आया था। मैं न्यायालय में आत्मसमर्पण करके न्यायपत्र का आदर करूंगा। मुझे कहा गया कि आप कोर्ट के सामने आ जाइये। मेरे खिलाफ लंबे समय से षड्यंत्र किया जा रहा है। मेरी जानकारी में मेरे खिलाफ राजस्थान में कोई केस नहीं था। पता चला कि वे मुझे अरेस्ट करने आए हैं।
तोगड़िया ने यह भी कहा कि मैंने कोई अनैतिक काम नहीं किया है। मैं कानून का पालन करूंगा। मेरा जीवन रहे या न रहे, मैं राम मंदिर. गोरक्षा के लिए अकेला लड़ना पड़े तो लड़ता रहूंगा। यह भी कहा कि न्यायालय में आत्मसमर्पण करके न्यायपत्र का आदर करूंगा।
उन्होंने कहा कि मेरी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मैं हिंदुओं के लिए काम करता रहा हूं और करता रहूंगा। मुझे डराने का प्रयास किया जा रहा है।
तोगड़िया ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार को पत्र लिखा। मेरे विरुद्ध केस दर्ज किए गए हैं जिनकी जानकारी भी मेरे पास नहीं हैं। 20-20 साल के केस निकलवाकर एक जेल से दूसरी जेल भेजने का क्रम गुजरात शुरू हुआ था।
कल लापता होने के बारे में तोगड़िया ने कहा कि मुझे कहा गया कि आप कोर्ट के सामने आ जाइये। अगर मैं राजस्थान पुलिस की पकड़ में आता तो मेरे खिलाफ लंबे समय से किये जा रहे षड्यंत्र का शिकार हो जाता।
उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए ताकि मेरी स्थिति का पता न चले। मेरी जानकारी में मेरे खिलाफ राजस्थान में कोई केस नहीं था। पता चला कि वे मुझे अरेस्ट करने आए हैं।
तोगड़िया ने बताया कि मुझे लगा कि कुछ दुर्घटना हुई तो मुझे जो होगा सो होगा लेकिन पूरे देश में बुरी परिस्थिति खड़ी होगी। मैं बाहर निकला और पुलिस को कहा कि मैं भाग नहीं रहा हूं। मैंने ऑटो रिक्शा लिया और रास्ते में राजस्थान के गृह मंत्री से संपर्क किया।