प्रशासन ने राहुल गाँधी और सचिन पायलट को मंदसौर जाने से रोका, हिरासत में लिया गया

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग में मारे गए 6 किसानो के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रशासन से हेलिकॉप्टर लैडिंग की अनुमति नहीं मिलने की वजह से वे पहले उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से सड़क के रास्ते मोटरसाइकिल से मध्य प्रदेश पहुंचे थे।

मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी को पुलिस ने नीमच के पास हिरासत में ले लिया है। वे पहले मोटरसायकल पर सड़क के रास्ते मंदसौर जाना चाह रहे थे। जिसको लेकर प्रशासन ने राहुल गांधी को मंदसौर जाने से रोक लिया इस दौरान पुलिस से भी झड़प हुई।

झड़प के बाद पुलिस ने राहुल गांधी को मोटर सायकल से उतार दिया जिसके बाद राहुल गांधी पैदल ही रवाना हो गए थे। बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को ही पीड़ित परिवारों से मिलने मंदसौर जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने की वजह से उन्हें अपनी योजना टालनी पड़ी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital