प्रशांत भूषण ने उठाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू के ज़मीन घोटाले का मुद्दा

प्रशांत भूषण ने उठाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू के ज़मीन घोटाले का मुद्दा

नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू से जुड़े ज़मींन घोटाले का मामला उठाकर एक बार फिर इस मुद्दे को गरमा दिया है।

प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर कहा कि भूमि घोटाले का खुलासा होने के बाद वेंकैया नायडू को पांच एकड़ भूमि आवंटित करने के लिए मजूबर होना पड़ा था।

भूषण ने अपने ट्वीट के साथ ‘गल्फ न्यूज’ की एक खबर का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। शेयर की गई खबर 24 अगस्त, 2002 की है, जब वेंकैया नायडू भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।

प्रशांत भूषण के ट्वीट के बाद कई बीजेपी समर्थको को यह रास नहीं आया इसलिए उन्होंने भूषण को ही खरी खोटी लिखना शुरू कर दिया। लोगों ने प्रशांत भूषण पर आरोप लगाने शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा आप कुछ भी कर लो नायडू को उपराष्ट्रपति बनने से नहीं रोक सकते।

 

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital