प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी को बताया “मिस्टर गुमराह”

प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी को बताया “मिस्टर गुमराह”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज रायबरेली में कांग्रेस पर किये गए हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि “जिस तरह पीएम गुमराह करते हैं मेरे दिमाग में एक नया नाम इनके लिए आया है। इनका नाम मिस्टर गुमराह है।”

तिवारी ने कहा कि “ये सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करते हैं, देश को गुमराह करते हैं, किसान को गुमराह करते हैं, नौजवान को गुमराह करते हैं, गुमराही के अलावा देश को मोदी जी से कुछ नहीं मिला।”

प्रमोद तिवारी ने कहा कि “कोच फैक्ट्री की स्थापना तो सोनिया जी ने की थी, जिस सड़क का उद्घाटन किया, वह भी यूपीए और सोनिया जी की देन है। कब तक उधार के सिंदूर से काम चलाएंगे। अपने कार्यों का उद्धाटन कब करेंगे।”

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और आनंद शर्मा ने राफेल मामले में मोदी सरकार पर कोर्ट को गुमराह करने और कोर्ट से झूठ बोलने का आरोप लगाया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनन्द शर्मा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले की जांच का सही फोरम नहीं है। जेपीसी ही न्याय कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया है। सुप्रीम कोर्ट को अपना निर्णय वापस लेकर सरकार को कोर्ट के अपमान पर नोटिस देने चाहिए। सीएजी और पीएसी के बारे में गलत जानकारी दी। सीएजी की कोई रिपोर्ट नहीं आई और पीएसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

बता दें कि राफेल डील पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी इस फैसले को सरकार के लिए क्लीनचिट बता रही थी वहीँ कांग्रेस का कहना था कि सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में गलत तथ्य पेश किये। इसलिए कोर्ट ने ऐसा फैसला दिया। इसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर एक के बाद एक बड़ा हमला किया।

बैकफुट पर आयी सरकार फिर से सुप्रीमकोर्ट पहुंची और माना कि सरकार द्वारा सौंपे गए हलफनामे के पैरा 25 में गलती हुई है, केंद्र सरकार ने सुप्रीमकोर्ट से इसमें संशोधन की गुहार लगायी है। इसके बाद सरकार के दावों की पोल खुलते देर न लगी और सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital