प्रधानमंत्री के घर पर सरेंडर करने गए AAP के 52 MLA हिरासत से रिहा

manish-sisodia-pmo

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री आवास पर जा रहे आम आदमी पार्टी के 52 विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया हैै। आप विधायक दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी और मनीष सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के विरोध में सरेंडर करने के लिए प्रधानमंत्री आवास के लिए गए थे। आप विधायकों को पुलिस ने तुगलक रोड पर रोक दिया। बाद में यहीं से उन्‍हें हिरासत में ले लिया गया।

रेस कॉर्स रोड मेट्रो स्‍टेशन को बंद कर दिया गया और 7 आरसीआर के पास धारा 144 लगा दी गई। हिरासत में लिए गए विधायकों में मनीष सिसोदिया, गोपाल, सत्‍येंद्र जैन भी शामिल हैं। हालांकि अरविंद केजरीवाल इसमें शामिल नहीं हुए।

इससे पहले दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पीएम से यही कहना है कि आप दिल्‍ली के काम मत रोकिए। आपकी दुश्‍मनी हमसे है हमें गिरफ्तार करिए। उनके खिलाफ शिकायत के बारे में कहा, ”मैं शनिवार को गाजीपुर मंडी गया था। वहां देखा कि कई अवैध गतिविधियां चल रही थी। मैंने उन्‍हें चेताया कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। मैंने उन्‍हें लताड़ लगाई। वे कह रहे हैं कि मैंने दुर्व्‍यवहार किया। हां, मैंने किया। यदि मैं कहीं गलत चीज देखूंगा तो मैं उन्‍हें लताड़ लगाऊंगा।”

इस बारे में स्‍पेशल कमिश्‍नर एसबीके सिंह ने कहा कि गाजीपुर सब्‍जी मंडी एसोसिएशन ने शनिवार को गाजीपुर थाने में शिकायत दी। इसमें कहा गया कि मनीष सिसोदिया मंडी आए थे। यहां पर उन्‍होंने तानाशाहीभरा रवैया अपनाया। इस शिकायत पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital