पोरबंदर में ब्लूटूथ से ईवीएम के कनेक्ट होने की शिकायत

पोरबंदर में ब्लूटूथ से ईवीएम के कनेक्ट होने की शिकायत

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनावो के पहले चरण में दोपहर दो बजे तक 35.52 % मतदान हो चुका है। मतदाताओं का पोलिंग बूथ पर आना जारी है। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी होने की खबर है।

पोरबंदर में ईवीएम को लेकर एक नई शिकायत सामने आयी है। पोलिंग पर मौजूद लोगों ने ईवीएम के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने की शिकायत की। जिसके बाद चुनाव आयोग की एक विशेष टीम को पोलिंग बूथ बुलाया गया। फ़िलहाल यह पता नहीं चल सका है कि क्या सच में ईवीएम ब्लूटूथ से कनेक्ट थी या यह मजह संदेह था।

इस मामले में चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दे दिये हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि कुछ ईवीएम मोबाइल फोन के ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट हो रहे हैं। कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा है कि हमनें तीन EVM को चेक किया, ये तीनों EVM ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट हो सकते हैं। जब आप अपने मोबाइल फोन का ब्लूटूथ ऑन करते हैं तो एक डिवाइस ECO दिखता है।

उन्होंने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है, मैंने इसका स्क्रीनशॉट लिया है और चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है। मोढवाडिया ने इस बावत गंभीर चिंता जताई है। कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से गुजरात में आज पहले चरण का मतदान के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में हुई गड़बड़ी के मामले में कदम उठाने का आग्रह किया है।

कई जगह से ईवीएम के काम न करने एवं कुछ जगहों पर वीवीपैट मशीनों के काम न करने की शिकायत सामने आयी हैं। अभी तक कुल मिलाकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने की ख़बरें हैं।

दोपहर दो बजे तक अमरेली में 32 फीसदी, भावनगर में 33, कच्छ में 29, मोरबी में 33, राजकोट में 35, जामनगर में 32, द्वारका में 27, पोरबंदर में 28 और गिर सोमनाथ में 30 फीसदी मतदान हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital