पैलेटगन की शिकार बच्ची से महबूबा का मार्मिक सवाल ‘आप मुझ से नाराज़ हैं’
नई दिल्ली। पैलेटागन की शिकार एक बच्ची से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मिलने पहुंची मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने घायल बच्ची से बड़ा मार्मिक सवाल पूछा, महबूबा मुफ़्ती ने बच्ची से कहा ‘क्या आप मुझ से गुस्सा हैं’ ।
इंशा कश्मीर में पैलेट गन की फायरिंग में अपनी आंखों की रोशनी गंवा चुकी है और सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित से मिलने पहुंची महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे लगता है कि क्या मेरी सरकार ने गलती की है, तीन महीने के अंदर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई।
डॉक्टरों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़की की आंखों को रोशनी वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि फिर से देखने के लिए अगर बच्ची के आंखें ट्रांसप्लांट भी करनी पड़ी तो भी राज्य सरकार पूरा समर्थन करने के लिए तैयार है।
कुछ दिन पहले शोपियां में पत्थरबाजों और सुरक्षा बलों के बीच हुई एक झड़प के दौरान पैलेट गन की चपेट में आने से नौवीं कक्षा की छात्रा इंशा ने अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी थी। मुख्यमंत्री ने एक पुलिसकर्मी की सेहत का भी हालचाल जाना जो मौजूदा अशांति के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस पुलिसकर्मी का इलाज एम्स में चल रहा है।