पैराडाइज पेपर्स’ में मोदी सरकार के मंत्री और अमिताभ सहित 714 भारतीयों के नाम
नई दिल्ली। पनामा पेपर्स के बाद अब पैराडाइज पेपर्स मामले का खुलासा हुआ है। यह खुलासा ‘पनामा पेपर्स’ का खुलासा करने वाले जर्मनी के अखबार ‘जीटॉयचे साइटुंग’ ने किया हैं।
‘पैराडाइज पेपर्स’ में फर्जी कंपनियों, फर्मों से जुड़े कुल 1.34 करोड़ दस्तावेज शामिल हैं। इन दस्तावेजों में मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा और फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत 714 भारतीयों के नामो का खुलासा हुआ है।
अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, ‘पैराडाइज पेपर्स’ में 180 देशों के नाम हैं। जिसमें भारत 19वें नंबर पर है। इनमें बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियों के भी नाम हैं।
‘पैराडाइज पेपर्स’ में सबसे ज्यादा दस्तावेज बरमूडा की लॉ फर्म ‘एप्पलबी’ (Appleby) के हैं। 119 साल की इस कंपनी में वकीलों, अकाउंटेंट्स और बैंकर्स का एक बड़ा नेटवर्क है। ये नेटवर्क दुनियाभर के अमीरों और ताकतवर लोगों का पैसा विदेशों में मैनेज करते हैं तथा उनके लिए कंपनियां सेट अप करते हैं।
‘पैराडाइज पेपर्स’ को लेकर हुए ताजा खुलासे में केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, बीजेपी से राज्यसभा सांसद और कारोबारी आरके सिन्हा, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त के पुराने नाम दिलनशीं, नीरा राडिया, विजय माल्या, कार्ति चिदंबरम का जिक्र है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी के बरमूडा की एक कंपनी में शेयर्स होने का खुलासा हुआ है। वहीं, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का नाम ‘ओमिड्यार नेटवर्क’ में साझेदारी को लेकर सामने आया है। राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की कंपनी ‘एसआईएस सिक्यॉरिटीज’ का नाम भी ‘पैराडाइज पेपर्स’ में है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पैराडाइज पेपर्स में कई कॉरपोरेट घरानो के नाम भी शामिल हैं। इनमे जीएमआर ग्रुप, अपोलो टायर्स, हेवेल्स, हिंदूजा समूह, एम्मार एमजीएफ, विडियोकॉन, हीरानंदानी समूह, डीएस कंस्ट्रक्शन, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड इंडिया और डिएगो के दस्तावेज भी लीक हुए हैं।
गौरतलब है कि ‘एप्पलबी’ की दूसरी सबसे बड़ी क्लाइंट एक इंडियन कंपनी है, जिसकी दुनियाभर में करीब 118 सहयोगी कंपनियां हैं। इस कंपनी के इंडियन क्लाइंट्स में कुछ बड़े कॉर्पोरेट्स और कंपनियां हैं। ईडी और सीबीआई इनमें से कुछ कंपनियों की छानबीन कर रही है।