‘पेराडाइज पेपर्स: यशवंत सिन्हा बोले “मेरे बेटे की जांच के साथ अमित शाह के बेटे की भी जांच हो”

‘पेराडाइज पेपर्स: यशवंत सिन्हा बोले “मेरे बेटे की जांच के साथ अमित शाह के बेटे की भी जांच हो”

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर पेराडाइज पेपर्स का नाम लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

यशवंत सिन्हा ने कहा कि पेराडाइज पेपर्स में नाम आने के लिए उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की जांच होनी चाहिए साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के बेटे की वित्तीय अनिमितता के मामले मेंभी जांच होनी चाहिए।

एनडीटीवी से बात करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा, “सरकार से मेरी मांग है कि जिन लोगों के नाम पैराडाइज पेपर्स में आए हैं उनके खिलाफ समयबद्ध तरीके से जाँच होनी चाहिए। ये समय सीमा 15 दिन या एक महीने होनी चाहिए।”

यशवंत सिन्हा ने कहा कि सरकार को अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे आरोपों की भी स्वतंत्र जाँच कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि “मेरा सवाल ये है कि अगर जयंत सिन्हा के खिलाफ जाँच हो सकती है तो जय शाह के खिलाफ क्यों नहीं?”

गौरतलब है कि पेराडाइज पेपर्स में केंद्रीय मंत्री और यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा का नाम शामिल है। हालाँकि जयंत सिन्हा ने इस पर अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने जो कुछ किया वह कानून के दायरे में रहकर किया। इन्होने ने किसी भी तरह की अनियमितता के आरोप से इनकार किया है।

वहीँ अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी टेंपल एटंरप्राइजेज पर समाचार वेबसाइट द वायर ने आरोप लगाया कि कंपनी का कारोबार केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद एक साल में कई हजार गुना बढ़ गया था। जय शाह ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए द वायर पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital