पेट्रोल 2.21 रुपये और डीजल 1.79 रुपये प्रति लीटर महंगा, नई कीमतें आधी रात से लागू होंगी
नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है। आईओसी के अनुसार, पेट्रोल के दाम 2.21 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं, जबकि डीजल प्रति लीटर 1.79 रुपए लीटर महंगा हो गया है। नई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी।
आपको बता दें कि ईंधन में यह मूल्यवृद्धि 15 दिसंबर को होनी थी, जिसे तेल कंपनियों ने टाल दिया था। शीत सत्र समाप्त होने के बाद तेल कंपनियों ने 16 दिसंबर को मूल्यवृिद्ध की घोषणा की है। नई दिल्ली में वैट सहित पेट्रोल की नई कीमत 68.94 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं डीजल की नई कीमत 56.68 रुपए प्रति लीटर होगी।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि जनवरी-मार्च तिमाही में पेट्रोल और डीजल के दाम 5 से 8 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। क्रिसिल ने कहा है ओपेक के फैसले की वजह से मार्च, 2017 तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 50-55 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच जाएगी। हालांकि अगर क्रूड 60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा, तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए और डीजल की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।