पेट्रोल और रसोई गैस के दाम में भी हुई बढ़ोतरी
नई दिल्ली । बुधवार को पेट्रोल-डीज़ल के भाव में बदलाव के बाद रसोई गैस के दाम में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर में 2.07 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। वहीं बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर पर 54.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
इस नई दर के लागू होने के बाद अब सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 2.07 रुपए तथा बिना सबसिडी वाला 54.50 रुपए महंगा मिलेगा। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल के मूल्य में मामूली बढ़ोतरी की है। इसके दाम 13 पैसे बढ़ाए गए हैं।
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.10 रुपए प्रति लीटर हो गई है। अभी तक यह 65.93 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा था। ऐसे ही डीजल का मूल्य कम होकर 54.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
अब तक यह 54.71 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध था। इससे पहले 16 नंवबर को दोनों ईंधनों के दामों में संशोधन किया गया था। तब पेट्रोल की कीमत 1.46 रुपए और डीजल की 1.53 रुपए बढ़ाई गई थी।