पूर्व सैनिक रामकिशन का हुआ अंतिम संस्कार, परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

भिवानी। दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार को वन रैंक वन पेंशन को लेकर सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके गांव में किया गया। आत्महत्या करने वाले सूबेदार रामकिशन हरियाणा में भिवानी जिले के गांव बामला के निवासी थे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतिम संस्कार में शामिल होने और पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे । यहां कांग्रेस नेता कमलनाथ और दीपेंद्र सिंह हूडा पहले से मौजूद हैं। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला भी राहुल गांधी के साथ इस मुलाकात में शामिल हुए हैं।

बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन के मामले पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद मामले पर दिनभर सियासी संग्राम चला।

 


परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मिलने नहीं दिया गया और पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया था। हालांकि बाद में तीनों को छोड़ दिया गया। इस पूरे मामले पर विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना लिया है।

मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी ने झूठ बोला कि OROP लागू हो गया। मोदी जी सैनिकों से माफी मांगें। आज मोदी जी के फर्जी राष्ट्रवाद की पोल खुल गई।” केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने राजनेताओं से इस मामले पर राजनीति ना करने की अपील की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital