मणिशंकर के घर हुई बैठक पर पूर्व सेनाध्यक्ष ने खोला बीजेपी का झूठ
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पाक के उच्चायुक्त और पूर्व विदेश मंत्री के साथ हुई बैठक को लेकर पीएम मोदी अपनी चुनावी सभाओं में जो दावे कर रहे हैं उससे पर्दा हट गया है।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने कहा है कि उस बैठक में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत हुई थी,किसी और मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में एक बार भी गुजरात चुनाव का ज़िक्र तक नहीं हुआ।
बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि मणिशंकर के घर एक बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त और पूर्व विदेश मंत्री भी शामिल थे।
इससे पहले कल इस बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रेमशंकर झा ने भी बीबीसी से कहा था कि इस बैठक में न गुजरात चुनाव का कोई ज़िक्र हुआ, न अहमद पटेल को लेकर कोई बात हुई। उन्होंने बीबीसी को बताया कि वह मणिशंकर अय्यर के घर पर हुई इस बैठक में शामिल थे लेकिन इस बैठक का न गुजरात चुनाव से कोई लेना देना था और न ही पीएम मोदी या अहमद पटेल से।
वहीँ आज पीएम मोदी के कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर दीपक कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘’मैं उस बैठक में मौजूद था। बैठक में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत हुई थी और किसी मुद्दे पर नहीं।”
चुनावी सभाओं में क्या कह रहे हैं पीएम मोदी :
- गुजरात के चुनाव में पाकिस्तान कांग्रेस के साथ मिलकर हस्तक्षेप कर रहा है और पाकिस्तान के एक पूर्व अधिकारी चाहते हैं कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री बनें।
- कांग्रेस से निष्कासित मणिशंकर अय्यर के घर कुछ ही दिन पहले एक बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मौजूद थे।
- इस बैठक में गुजरात चुनाव के सिलसिले में बातचीत हुई। बैठक में पाकिस्तानी सेना के पूर्व डायरेक्टर जनरल सरदार अरशद रफ़ीक़ ने अहमद पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
पीएम मोदी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री इस तरह की बातें कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “देश के उच्च पद पर होते हुए मोदी जी निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी चिंतित हैं, उदास हैं, गुस्सा हैं। इस तरह के आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। ऐसे बयान प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देते।
सुरजेवाला ने कहा, “पूरे देश को पता है कि पाकिस्तान से कौन प्यार करता है. किसने अलगाववादियों को सुरक्षा दी है। अगर मोदी जी को पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ना है तो उन्हें गुजरात की जनता को बताना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर भरोसा किया पठानकोट एयरबेस में आने की इजाजत दी।” सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री की औचक पाकिस्तान यात्रा पर भी सवाल उठाया।