पूर्व सीएम हुड्डा के घर समेत करीब 20 जगहों पर CBI की छापेमारी
नई दिल्ली । हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर समेत 20 ठिकानों पर सीबीआई ने शनिवार तड़के छापेमारी की है। सीबीआई ने दिल्ली, गुरु ग्राम, पंचकूला और चंडीगढ़ में भी कुछ जगहों पर छापे मारे हैं। मानेसर जमीन केस को लेकर सीएम हुड्डा की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं।
CBI raids 20 of BS Hooda's & his close aide's residence & offices(Visuals of Hooda's residence in Chandigarh,Rohtak) pic.twitter.com/kcvdpMy8WK
— ANI (@ANI) September 3, 2016
सीबीआई के लगभग एक दर्जन के आसपास अफसरों ने हुड्डा के रोहतक स्थित निवास पर आज सुबह तड़के छापा मारा। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि छापे के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा घर पर मौजूद थे या नहीं। आज सुबह सीबीआई की टीम हुड्डा के रोहतक स्थित घर पहुंची थी. छापे न सिर्फ दिल्ली और रोहतक बल्कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में भी डाले जा रहे हैं।
खबर है कि सीबीआई ने वरिष्ठ नौकरशाह एसएस ढिल्लन और दो पूर्व अधिकारियों एमएल तयाल और चत्तर सिंह के घरों और कार्यालयों में भी छानबीन की है।