पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भारत रत्न

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भारत रत्न

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न सम्मान देने का एलान किया गया है। प्रणब मुखर्जी के अलावा नाना जी देशमुख और भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की गयी है।

प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति रह चुके हैं. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों को बधाई दी और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट किया कि प्रणब दा हमारे समय के एक उत्कृष्ट राजनेता हैं। उन्होंने दशकों तक देश की निस्वार्थ और अथक सेवा की है, उन्‍होंने देश के विकास पथ पर एक मजबूत छाप छोड़ी है. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने पर प्रशन्‍नता हो रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर नानाजी देशमुख और भुपेण हजारिका को भी भारत रत्‍न दिये जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए नानाजी देशमुख के महत्वपूर्ण योगदान ने हमारे गांवों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने की एक नयी राह दिखायी। वह दलितों के प्रति विनम्रता, करुणा और सेवा का परिचय देते रहे हैं. वह सही अर्थों में भारत रत्न हैं।

पीएम मोदी ने ट्विट किया कि भूपेन हजारिका के गीत और संगीत पीढ़ियों से लोगों द्वारा सराहे जाते रहे हैं। उनसे न्याय, सौहार्द और भाईचारे का संदेश जाता है. उन्होंने विश्व स्तर पर भारत की संगीत परंपराओं को लोकप्रिय बनाया।

प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। प्रणब दा को साल 2008 के दौरान सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है। इतना ही नहीं प्रणब मुखर्जी को साल 1997 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड भी मिला था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital